सीने में जलन , अग्निमांघ /मन्दाग्नि, अम्लपित्त / खट्टी डकारें, अफरा / पेट का फूलना एक समस्या। इसके निवारण में सहायक (Heartburn, burning sensation in the heart, acidity / sour belching, flatulence / flatulence is a problem. helpful in Preventiom



आज कल के हमारे खान पान के कारण और कुछ खाने पीने की गलत आदतों के कारण सीने में जलन, खट्टी डकारे, अफरा, पेट का फूलना आदि समस्याओ से (बहुत सारे लोग या मैं अधिकांश लोग भी कहु तो कहना गलत नहीं होगा) से परेशान है। सीने में जलन की समस्या पाचन क्रिया सही से न होने के कारण होता है। क्या होता है की कई बार लोवर इसोफैगियल स्फिंक्टरपूर्ण रूप से बंद नहीं जिसके कारण पेट का एसिड इसोफैगस में जाने से ये समस्या उत्पन हो जाती है। खट्टी डकारे, अफरा, पेट का फूलना आदि अपचन के ही कारण होता हैं। एंटीएसिड मेडिसिन से इस समस्या से निजात पायी जा सकती है। काफी बार देखा जाता है। की जब मेडिसिन से भी बात नहीं बनती तो सर्जरी की सलाह भी डॉक्टरों के द्वारा दी जाती है। वैसे तो इन समस्याऔ के काफी कारण हो सकते है। पर मुख्य कारण हमारा गलत खान पान ही माना गया है। मशालेदार व चिकनाई युक्त खाने से या फिर बार-2 खाने से ये समस्या हो सकती है। कई बार इसको अनदेखा करना बहुत घातक सिद्ध हो सकता है।

इस तरह की समस्याऔ में लाभकारी ELZAC HERBAL INDIA का ELCID के नाम से सिरप आता है जोकि पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है। और शुगर रहित है। आइये बात करते है की इसमें कौन-२ सी जड़ी बूटियाँ है। और इस रोग के निवारण के लिए वो कैसे सहायक है।

आंवला (Emblica officinalis): आंवले में पेट की बीमारियों को दूर करने वाले गुण पाए जाते है। वैसे तो आंवले में बहुत से गुण और भी बहुत से गुण जैसे विटमिन सी, विटमिन ए, केल्सियम कार्बोहाइड्रेड आदि होते है। जो हमरे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते है। पर यह अपचन की बीमारी में उपयोगी माना गया है।

हरड़ (Terminalia chebula): हरड़ का अपचन और गैस सम्बन्धी समस्याओ में बहुत लाभ मिलता है। तथा पेचिश और पेट फूलने में हरड़ प्रभावी है यह अल्सर में भी लाभकारी होता है।

अदरक (Zingiber officinalis): इसका प्रयोग बहुत बड़े -2 रोगों में उपयोगी है। भूख बढ़ाने वाला, पाचक, चरपरा, रुचिकारक, त्रिदोष मुक्त यानी वात, पित्त और क नाशक होता है। अदरक में ऐसे गुण होते है जो हृदय रोग, पेट की गैस, बवासीर, कब्ज तथा पेट के फूलने की समस्या में लाभकारी है।
चित्रक (Plumbago Zeylanica) चित्रक में भोजन पचाने, भूख बढ़ा कर रस रक्तादि सप्तधातुओं को जागृत करने वाला गुण होता है। यकृत तथा उदार रोगो को दूर करने वाला गन होता है। यह पाचक रसो की क्रिया बढ़ा कर मल का रंग पीला करने में उपयोगी है। जब यह हरड़ के साथ मिला क्र लिया जाये तो अग्निमांघ /मन्दाग्नि में उपयोगी होता है।


पीपली (Piper Longum): यह पेट से जुडी समस्याओ में लाभकारी होता है। जब यह चित्रक के साथ मिला कर प्रयोग किया जाता है तो पेट के विकारो में रामबाण शाबित होता हैं। और अग्निमांघ /मन्दाग्नि,अपचन की समस्या में लाभकारी होता है।

अगर अगर (Agar Agar): यह वात रोगो में बहुत लाभकारी होता है। अपचन की समस्या में तथा डकारों के लिए है।

निशोध Operculina Trupethrum : यह पेट के रोगो में बड़ा लाभकारी है। और जलन , अपचन , डकारें, अफरा आदि समस्याऔ में लाभकारी होता है हरड़ के साथ मिलकर प्रयोग आंत की सफाई गैस को बहार करता है ता हैं

बेहड़ा Terminalia Billerica: इसमें उष्ण गुण है यह अग्निमांघ /मन्दाग्नि समस्या में काम है यह पाचन सम्बन्धित कार्यो में सहायक है। बेहड़े को आवला, पीपली , हरड़ के साथ देने से पेट के विकारो में लाभ मिलता है।

मुलेठी Glycyrrhiza Glabra : पेट में ऐठन और पेट का फूलना, या अपचन की समस्या में मुलेठी है। आंतो के दर्द या सूजन में यह लाभकारी है।

Elcid में इन सभी जड़ी बूटियों का अर्क निकल कर प्रयोग में लाया गया है। जोकि सीने में जलन , अग्निमांघ /मन्दाग्नि, अम्लपित्त / खट्टी डकारें, अफरा / पेट का फूलना आदि समस्याओ में लाभकारी है।

Elzac Herbal India का ELCID Syrup खरीदने के लिए क्लिक करे


(Due to our food and drink habits the problems of heartburn, sour belching, flatulence, flatulence etc. (Many people or I would say most of the people too, it would not be wrong to say). Is. The problem of heartburn occurs due to improper digestion.  Sometimes the lower esophageal sphincter does not close completely, due to the stomach acid enters the esophagus, causing this problem. Sour belching, flatulence, flatulence, etc. are the causes of indigestion. This problem can be overcome with antacid medicine. Seen quite often. That when even medicine does not work, then the advice of surgery is also given by doctors. Well, there can be many reasons for these problems. But the main reason is our wrong eating habits. This problem can be caused by eating spicy and greasy food or by eating more frequently. Sometimes ignoring it can prove to be very fatal.In such problems, ELZAC HERBAL INDIA's syrup comes in the name of ELCID, which is completely Ayurvedic. And is sugar free. Let's talk about which herbs are there in it. And how it is helpful for the prevention of this disease.
Amla (Emblica officinalis): Amla has anti-inflammatory properties. By the way, gooseberry has many properties and many other properties like vitamin C, vitamin A, calcium carbohydrate etc. Which helps to strengthen our immune system. But it is considered useful in the disease of indigestion. 
Harad (Terminalia chebula): Harad is very beneficial in indigestion and gas related problems. And myrrh is effective in dysentery and flatulence, it is also beneficial in ulcers.
Ginger (Zingiber officinalis): Its use is useful in many diseases. It enhances appetite, is digestive, spicy, tasty, free from tridosha i.e. Vata, Pitta and Ka is destructive. Ginger has such properties which are beneficial in the problem of heart disease, stomach gas, piles, constipation and flatulence.
Chitrak (Plumbago Zeylanica) Chitrak has the property of digesting food, increasing appetite and awakening the saptadhatu. There is a gun to remove liver and liberal diseases. It is useful in making stool yellow by increasing the action of digestive juices.When it is mixed with Harad, it is useful in Agnimangh / Mandagni.
Piper Longum: It is beneficial in stomach related problems. When it is used in combination with Chitrak, it proves to be a panacea in stomach disorders. And Agnimangh / Mandagni is beneficial in the problem of indigestion. Agar Agar: It is very beneficial in Vata diseases. In the problem of indigestion and for belching.
Nishod Operculina Trupethrum: It is very beneficial in stomach diseases. And it is beneficial in problems like burning, indigestion, belching, flatulence etc. Use with myrobalan helps in cleaning the intestine and removes the gas. Behda Terminalia Billerica: It has hot properties. It is useful in Agnimangh/Mandagni problem. Giving Behde with Amla, Peepli and Harad gives benefit in stomach disorders. Liquorice Glycyrrhiza Glabra: Liquorice is used in the problem of flatulence and flatulence in the stomach. It is beneficial in intestinal pain or inflammation.
Extracts of all these herbs have been extracted and used in Elcid. Which is beneficial in problems like burning in the chest, Agnimangh / Mandagni, Acidity / sour belching, flatulence / flatulence etc.)

Comments

Send Distribution/Franchise Query

Name

Email *

Message *

Popular posts from this blog

Gasovit Plus Tablets

MSK PURE :त्वचा रोगो में महामंजिष्ठारिष्ट, सारिवाद्यासव, खदिरारिष्ट के फायदे। (Benefits of Mahamanjishtharishta, Sarivadyasava, Khadirarishta on skin disease)

Nano Curcumin, Piperine and Natural Lycopene Capsules